बिहार की सियासत में कैबिनेट बैठक के बाद उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (बीजेपी) और जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के बीच कथित तौर पर झड़प की खबर सामने आई। इस पर अब आरजेडी सांसद डॉ. सुरेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है। जहानाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “कैबिनेट के बाहर मार हो गया और लंबा-चौड़ा झगड़ा हो गया।”
मंत्रियों की झड़प पर आरजेडी का तंज
सुरेंद्र यादव ने अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, “कर भला तो हो भला, कर बुरा तो हो बुरा।” उन्होंने दावा किया कि दोनों मंत्रियों के बीच गंभीर बहस और झड़प हुई। यह बयान तब आया है जब वह नेशनल हाईवे-33 के फोरलेन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
वोटर लिस्ट से 25 हजार नाम कटने का आरोप
सांसद ने एसआईआर मुद्दे पर जनता में आक्रोश की बात कही और दावा किया कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की यात्रा में भारी भीड़ इसका संकेत है। उन्होंने बेलागंज विधानसभा में 25 हजार लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटने का आरोप लगाया और कहा कि इस पर मिलान की प्रक्रिया चल रही है।
मंत्री पर हमला और सियासी बयानबाजी तेज
सुरेंद्र यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की मौत के बाद अटल पथ पर मंत्री को खदेड़ा गया और बॉडीगार्ड की पिटाई हुई। साथ ही उन्होंने साफ कहा कि अगर भविष्य में वे गलती करेंगे तो उनका भी विरोध होगा। सांसद ने दावा किया कि पांच बार जहानाबाद से चुनाव जीतने का लक्ष्य है और इसके लिए जनता पर भरोसा है।





