इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर के हाईटेक होने का दौर जारी है। वही अब शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर भी हाईटेक तरीके से ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है कि आप भी सुनकर हैरान रह जाओगे। इंदौर के लसूड़िया इलाके में रहने वाले टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर अर्बन राजीव निगम के घर पर चोरों ने धावा बोला। खास बात यह कि चोर यहां एक एसयूवी कार से आए और कुछ देर में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के समय अर्बन राजीव निगम मुंबई में थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में कंजर गिरोह पर शंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें … UP में गरजे सीएम शिवराज, अखिलेश यादव पर कई दागे सवाल, मोदी-योगी की तारीफ
बताया जा रहा है कि इंदौर के संवाद नगर में स्कीम नंबर 114 के पार्ट-1 में स्थित मकान नंबर 807 में ज्वाइंट डायरेक्टर अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में कुछ समय बाद शादी है। वह अपने निजी काम से मुंबई गए हुए थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए है। जिसके बाद उनके मित्र प्रवीण उपाध्याय को उन्होंने चोरी की जानकारी दी थी। जिसके बाद वह थाने पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अदंर का सामान बिखरा था। वहीं अलमारी से नकदी और ज्वेलरी गायब थी। बताया जा रहा है कि राजीव निगम के घर में कुछ समय बाद शादी है। इसके चलते कुछ समय पहले बैंक से करीब 13 लाख रुपए निकाले थे। इसके साथ ही बैंक के लॉकर से ज्वेलरी भी निकाल कर लाए थे। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें तीन चोर एसयूवी कार से आए और दीवार फांदकर घर में घुसे थे। पुलिस अब कार के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस तरह लक्जरी कार में आकर चोरी करने की घटना से पुलिस भी हैरान है।