दमोह आशीष कुमार जैन
पांच बच्चों सहित 7 बीमार
रोटी निकली जहरीली
एंकर / दमोह से फ़ूड पायजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है जहां विषाक्त भोजन का शिकार हुए सात लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मामला जिले के गैसाबाद थाने के संजय नगर का है जहां दो परिवारों के सात लोग बीमार हुए हैं जिनमे पांच बच्चे और दो महिलाएं हैं। मामले के मुताबिक इस गांव की सुनीता आदीवासी नाम की महिला सोमवार को अपने मायके से आई थी और वहां से कुदवा अनाज का आटा लाई थी, इस पुराने अनाज के आटे को उसने अपने पड़ोसी आदीवासी परिवार को भी दिया, दोनों ही घरों में इस आटे की रोटियां बनी और घर के लोगों ने खाई लेकिन कुछ ही देर बाद एक एक कर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। बीमार सात लोगों को हटा के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां सभी की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्प्ताल के आई सी यू वार्ड में सभी को भर्ती किया गया है। इन सात लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है । डॉक्टरों के मुताबिक ये फ़ूड पायजनिंग का मामला है फिलहाल मरीजों को भर्ती किया गया है और इलाज दिया जा रहा है।
बाईट- डोमन आदीवासी ( पीड़ित का परिजन)
बाईट- डॉ गौरव जैन ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)