Satna News : मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है,जहां एक 4 साल का मासूम गोबर गैस प्लांट के टैंक में गिर गया। जिसमें दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके मासूम को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। इधर, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
कोलगवां थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के बिरला सीमेंट फैक्ट्री स्थित दूध डेरी की है। बता दें कि 4 साल का मासूम बेवास गर्ग घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वो गोबर गैस प्लांट में पहुंच गया, जहां गोबर गैस प्लांट का ओपन टैंक था जिस पर वह गिर गया लेकिन इस घटना की भनक तक परिजनों को नहीं लगी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।
जांच में जुटी पुलिस
काफी देर ढूंढने के बाद जब वह गोबर गैस के प्लांट की तरफ गए तो उसे मासूम की चप्पल मिली, जहां पास में ही ओपन टैंक था। लिहाजा, टैंक में देखा गया तो मासूम दिखा। आनन-फानन में उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गईऔर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट