लॉकडाउन के बीच सलकनपुर धर्मशाला के पास बनी 6 दुकानों में लगी आग

सीहोर।अनुराग शर्मा

सलकनपुर धर्मशाला के पास बनी प्रसाद की दुकानों में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के पुलिस ने जब जांच की तो उसमें एक मानसिक विक्षिप्त युवती झाड़ू में आग लगाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस युक्ति को सिदिग्ध माना है घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जाता है कि एक दिन पहले भी एक दुकान में आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार की रात करीब 1:00 बजे सलकनपुर धर्मशाला के पास लगी प्रसाद की दुकानों में आग लग गई है। आग से 6 दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर रेहटी से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं दो अन्य दुकानों में आग लगती है इससे पहले ही वहां पर काबू पा लिया गया था इसी कारण इसमें कम नुकसान हुआ है। रेहटी थाना टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि आगजनी की घटना के कारण 6 दुकानदारों का कहना है कि आग लगने से उसमें रखे नारियल चिरोजी पूजा की सामग्री सब जल गई है। आग से  डेढ लाख का नुकसान हुआ है। यादव ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाने के लिए जब सीसीटीवी कैमरे निकाले गए तो एक मानसिक विक्षित्त झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त युवती को सिद्धि गंज मानकर प्रकरण दर्ज किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News