राजधानी भोपाल में 61 हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी में भी हालात बिगड़ते जा रहे है। आए दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। अब 14 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे पहले सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के 7 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है।इसमें 3 पुलिसकर्मी और उनके परिवार के 3 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इससे पहले 2 पुलिस कर्मियों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।उनके भी परिवार के लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के 9 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ।इसमें स्वास्थ विभाग की प्रमुख सचिव का पीए भी कोरोना पाजिटिव निकला है। वही रविवार रात को एक साथ में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, वही एक की मौत हो गई थी।इसी के साथ ही अब भोपाल में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 61 हो गई है।

नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंटोनमेंट घोषित किए गए एरिया में जाकर घर-घर स्क्रीनिंग करेंगी। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध कर दिया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग का काम शुरू करेगी। परिवार के लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News