अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी
अलीराजपुर समीप ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन से खंडाला के बीच रेल लाइन तैयार हो चुकी है। खंडाला में स्टेशन भी बन गया है। उप मुख्य अभियंता निर्माण प्रथम पशिचम रेलवे शिव बैरवा ने बताया कि 30 जून को अलीराजपुर स्टेशन से खंडाला स्टेशन तक 9,72 किमी तक बिछाई गई नई रेल लाइन का निरीक्षण रेलवे सुरक्षा आयुक्त पशिचम परिमंडल द्वारा किया जाएगा। खंडाला स्टेशन से अलीराजपुर तक गति परीक्षण इस दिन दोपहर 2: बजे से शाम 5 बजे की बीच होगा।
आमलोगों को सलाह दी गई कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस नए रेलवे खंड में कही पर न तो रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश करें न ही रेलवे ट्रैक पर चले चीफ सेफ्टी कमिशनर के टालिग इंस्पेक्शन के बाद यदि ट्रैक फिट पाया जाता है तो रेल संचालन की स्वीकृति मिलने की संभावना है। वर्तमान में ट्रेन बड़ौदार से अलीराजपुर स्टेशन तक चल रही थी स्वीकृति मैंने तो 12 अगस्त के बाद खंडाला स्टेशन तक ट्रेन चलेगी।
ये है प्रोजेक्ट
(1347 ) करोड़ का प्रोजेक्ट है छोटा उदयपुर से धार के बीच 157 किमी का। (2008) मैं झाबुआ में परियोजना का भूमि पूजन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा ने किया था। 47 किमी पर चल रही ट्रेन छोटा उदयपुर से अलीराजपुर, 9 किमी काम पूर्ण हुआ – खंडाला तक। जोबट तक मार्च 2021 में पूरा होगा कार्य उप मुख्य अभियंता ( निर्माण )प्रथम, पशिचम रेलवे बड़ोदरा शिव बैरवा ने बताया कि अलीराजपुर से खंडाला स्टेशन के बीच 26 छोटी-बड़ी पुलिया बनाई है। इसमें 16 छोटी पुलिया 9 बड़े पुल 2 अंडर पास, 1 ब्रिज बनाया गया है उन्होंने बताया खंडाला के बाद जोबट तक 14 किमी लाइन का काम भी किया जा रहा है। जो मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
पहले 24 जून को होना था निरीक्षण
अलीराजपुर को गत वर्ष अक्टूबर में रेल सेवा की स्वागत मिली थी बड़ोदरा से अलीराजपुर के बीच पहली रेल इस मार्ग पर दौड़ी। यह हिस्सा छोटे उदयपुर से धार रेल लाइन परियोजना का है। अब अलीराजपुर से आगे की और काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में खंडाला तक लाइन दाल दी गई है। यहां स्टेशन भी बनवाया गया है। रेल मार्ग का सीआरएस निरीक्षण होना है। पूर्व में 24 मार्च को निरीक्षण होना था। हालांकि लॉकडाउन के कारण यह निरीक्षण स्थगित कर दिया गया था। नियमित रेल सेवा भी बंद कर दी गई। अब निरीक्षण की मैदानी तैयारी कर ली गई है। निरीक्षण के बाद यदि हरी झंडी मिलती है तो नियमित रेल शुरू हो सकेगी। बात दे खंडाला अलीराजपुर से 9 किमी दूरी है। रेल सेवा शुरू होने के बाद यहां 12 गांव की 40, हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा स्टेशन पर रेलवे का काम कर रहे ठेकेदारो ने बताया कि लगभग सभी काम पूर्ण कर लिया गया है।