वादा खिलाफ़ी से आक्रोशित एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने फूंका कृषिमंत्री का पुतला

अतुल सक्सेना/ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने आश्वासन देने के बावजूद कॉलेज में लेक्चरर और प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं किये जाने के विरोध में आज प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव का पुतला फूंका । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द नियुक्ति नहीं होती तो जल्दी ही उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कृषि महाविद्यालय के छात्र लंबे समय से लेक्चरर और प्रोफेसरों की नियुक्ति की मांग कर रहे है और आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्री सचिन यादव ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि एग्रिकल्चर कॉलेज में भर्तियां निकाली जाएंगी।जिससे शिक्षण कार्य सुचारू हो सके। लेकिन अभी तक भर्तियां नहीं निकाली गई है। पुतला दहन करने आए छात्रों ने कहा कि पिछले पांच सालों में कॉलेज में कोई भी भर्ती नहीं की गई है। जिसके कारण छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इंदौर में एग्रिकल्चर कॉलेज के छात्रों ने इसी मांग को लेकर 10 फरवरी से हड़ताल शुरू की है ।29 फरवरी से इंदौर में कुछ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा छात्रों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा है। इसलिए हम शासन को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और वादा करने वाले कृषि मंत्री सचिन यादव का पुतला जला रहे हैं। छात्रों ने कहा कि यदि हमारी मांगों पर सरकार ने जल्दी अमल नहीं किया तो कृषि छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।

वादा खिलाफ़ी से आक्रोशित एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने फूंका कृषिमंत्री का पुतला

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News