वसूली के लिए किए हवाई फायर, जवाब में जमकर हुआ पथराव

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंटों ने एक लोन ग्राहक के घर जाकर ना सिर्फ हवाई फायर किये बल्कि मोहल्ले में पथराव भी किया। जवाब में लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने भी एजेंटों पर पथराव कर दिया जिसके बाद वो भाग गए। खास बात ये है कि लोन की जिस किश्त को एजेंट लेने आये थे उसे ग्राहक जमा कर चुका था। विवाद की वजह अतिरिक्त पैसा मांगना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम वर्कशॉप के पास रहने वाले जितेंद्र कुशवाह सब्जी की दुकान लगाते हैं उन्होंने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी तनुष्का फाइनेंस से 90 हजार रुपये का पर्सनल लोन लिया था। 8 फरवरी को पहली किश्त 5285 जमा होनी थी । जो जमा नहीं हुई तो रुपये लेने शनिवार को कंपनी के वसूली एजेंट धीरेंद्र गुर्जर अपने दो साथियो के साथ जितेंद्र के घर पहुंचे। जितेंद्र किश्त देने लगा तो धीरेंद्र ने 485 रुपये पेनल्टी के और मांगे । जितेंद्र ने देने से मना किया और कंपनी के अधिकारी से बात की तो कम्पनी के अधिकारी ने ऑफिस में और किश्त जमा करने की सलाह दी। जिसे बाद जितेंद्र कंपनी में जाकर किश्त जमा कर आया। रविवार शाम को जब जितेंद्र घर पर था तब वसूली एजेंट धीरेंद्र गुर्जर अपने एक दर्जन साथियों के साथ वहाँ पहुंचा और गालियाँ देते हुए हर के दरवाजे में लात मारी और हवा में तीन गोलियां चला दी। लोग कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने जितेंद्र के घर पर पथराव शुरू कर दिया। घटना समझ आते ही मोहल्ले के लोग छतों पर इकट्ठा हैं और उन्होंने बदमाशों पर भी पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद वो गालियाँ देते हुए भाग गए। उसके बाद जितेंद्र जनकगंज थाने गया और रिपोर्ट दर्ज कराई। टी आई प्रीति भार्गव का कहना है कि जितेंद्र के पड़ोसियों ने वीडियो फुटेज दिए हैं। Fir दर्ज कर ली है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News