पूर्व मंत्री का आरोप- कोरोना महामारी के बीच चल रहा भारी भ्रष्टाचार

pc sharma

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) अब बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। रोज प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे है। प्रदेश में कोरोना हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए जा रहा है। बढ़ते कोरोना पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने प्रदेश सरकार (State Government) को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि कोरोना के सक्रिय केस प्रदेश में बढ़ रहे हैं। लगातार कोरोना की महामारी फेल रही है, जबकि सरकार अपना दायित्व निभाने के बजाए जनता पर छोड़ रही हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि, कोरोना महामारी के बीच में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है।

बालाघाट और मंडला जिले में वेयर हाउस एवं राशन की दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से चावल के 32 सैंपल एकत्रित किए गए थे। जिनकी जांच दिल्ली के सीजीएलएल लैब में कराई गई थी। लैब ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूरा सैंपल ह्यूमन कंजप्शन के योग्य नहीं पाए गए। जो चावल सप्लाई किया गया व पोल्ट्री ग्रेड का था। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा, जो चावल पशु नहीं खा सकते वह जनता को परसों जा रहा है। इसका टेस्ट स्वयं केंद्र सरकार ने कराया है। पूर्व मंत्री ने कहा नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू को पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं इसलिए कमल नाथ उन्हें मंत्री नहीं बनाया था। भाजपा बोल रही है कि चावल हमने खरीदे है तो उस समय भी मंत्री वही थे जो अब चले गए है। उन्होंने कहा यह वही लोग है जो या तो बन गए या बन नही पाएं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi