दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप 7.1 की तीव्रता का था, जिसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 6:37 बजे आया। धरती करीब 15 सेकंड तक हिलती रही। वहीं, जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ समय बाद बिहार में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए।

नेपाल में था केंद्र

अभी तक इस भूकंप से किसी नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 7.1 तीव्रता का भूकंप बेहद तीव्र श्रेणी में आता है। 2015 में नेपाल के काठमांडू में आए भूकंप की तीव्रता 7.8 थी, जिसमें करीब 9,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने के कारण आता है। हमारी धरती सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। जब ये प्लेट्स टूटती हैं और एक-दूसरे से टकराती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं। भूकंप के दौरान लिफ्ट का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। इस समय सीढ़ियों का उपयोग करके नीचे आना चाहिए। भूकंप के दौरान घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में जाना सबसे सुरक्षित माना जाता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News