Pushpa 2: पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 32 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वर्ल्डवाइड इसने 1800 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1400 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म का क्रेज जमकर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
दुनिया भर में फिल्म की बेहतरीन सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक अब ‘पुष्पा 2’ को 20 मिनट के एडेड वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा। इसमें दर्शकों को 20 मिनट का वह सीन भी देखने को मिलने वाला है जो फिलहाल रिलीज की गई फिल्म के साथ नहीं दिखाया गया है।
Pushpa 2 का जबरदस्त धमाका
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने अब फैंस को नया सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। 11 जनवरी को इस फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया जाएगा। इसमें 20 मिनट का बोनस फुटेज जोड़ा जाने वाला है। इंस्टाग्राम के जरिए मेकर्स ने खुद इसकी जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में में ने कहा कि “पुष्पा द रूल का 20 मिनट का रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी को रिलीज किया जाएगा । अब जंगल की आग और भी भड़केगी। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फ्रेंड्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वह फिल्म को एक्स्ट्रा फुटेज के साथ देखने के लिए बेताब हैं।
View this post on Instagram
इस फिल्म से होगा मुकाबला
बता दें कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इसी समय ‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन पेश किया जाएगा। अब मेकर्स के स्पेशल सरप्राइज से गेम चेंजर का गेम चेंज होता है या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। बता दें कि 10 जनवरी को जैकलीन फर्नांडिस और सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ भी बॉक्स ऑफिस पर कदम रखने वाली है। इन दोनों फिल्मों पर ‘पुष्प 2’ के रीलोडेड वर्जन का कितना असर होगा, ये देखने वाली बात है।