छतरपुर,डेस्क रिपोर्ट। एमपी जिनता अजब है या के मामले उतने ही गजब होते है। प्रदेश के युवा रोजगार (Employment) की तलाश में भटक रहे हैं। काबिलियत (Qualification) होने के बाद भी कई युवा (Youngsters) ऐसे हैं जिनको नौकरियां (Job) नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते वह काफी परेशान है। सरकार भी आए दिन रोजगार के अवसर (Employment opportunities) बढ़ाने की बात करती है। हाल ही में सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा प्रदेश में हर महीने एक लाख से ज्यादा रोजगार देने की बात कही गई थी। इसी बीच बेरोजगारी से परेशान छतरपुर जिले के एक युवक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख डाला जो सुर्खियों का विषय बन गया है। युवक ने अपने आवेदन में लिखा कि या तो मुझे रोजगार दिलवा दो नहीं तो मैं हत्या,रेप, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दूंगा जिसकी जिम्मेदार कोई और नहीं सरकार होगी।
दरअसल, छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले हर्ष गोस्वामी ने जिला कलेक्टर को एक आवेदन दिया है, जिसमें हर्ष लिखते हैं कि वह दसवीं पास है और आईटीआई भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें रोजगार नहीं मिला है। हर्ष गोस्वामी ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि कक्षा दसवीं पास करने के बाद और आईटीआई हो जाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उनको नौकरी मिल जाएगी, लेकिन हालात ऐसे हैं कि उसके जैसे कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। बेरोजगारी की वजह से चोरी, डकैती, हत्या और रेप की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है।
अपने पत्र में आगे हर्ष लिखते हैं कि अगर उन्हें रोजगार नहीं मिला तो वह भी चोरी, डकैती, हत्या एवं रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देंगे और इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं सरकार होगी। छतरपुर कलेक्ट्रेट की शिकायत शाखा में यह पत्र मिलने के बाद स्टाफ द्वारा इस पत्र को सील कर जमा कर दिया गया है। हर्ष द्वारा बकायदा अपनी शिकायत की रिसीविंग भी ली गई है। वहीं जिला प्रशासन कह रहा है कि वह पत्र लिखने वाले हर्ष से बातचीत करेंगे और उसे शासन के नियमों के अनुसार रोजगार दिलाने की कोशिश भी करेंगे । आवेदक द्वारा पत्र लिखकर प्रशासन से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने की अनुमति मांगने के बाद यह मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है।