जनता कर्फ्यू के बीच कमलनाथ की प्रदेशवासियों से अपील

भोपाल।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है।मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से जनता कर्फ्यू के बाद भी बाहर ना निकलने की अपील की है।हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में कलेक्टरों ने लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है।बता दे कि भोपाल में एक कोरोना का पाजिटिव केस मिला है, ऐसे करके अब एमपी में कुल पांच मरीज हो गए है। फिलहाल इन्हें आईसोलेशन में रखा गया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना से बचाव हेतु पूरे देश में आज सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू लागू है।मेरी प्रदेश के नागरिकों से अपील , जितना सहयोग आपका इस जनता कर्फ़्यू के लिये दे रहे है , उतना ही सहयोग हमें रात्रि 9 बजे के बाद भी करना है।ऐसा ना हो कि हम रात्रि 9 बजे के बाद सड़कों पर निकल जाये , भीड़ ना करे ।ऐसा करने से जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य ही ख़त्म हो जायेगा।इसलिये हम आगे भी सावधानी बरते । रात्रि 9 बजे के बाद भी यदि आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। कही भी भीड़भाड़ ना करे , एकत्रीकरण ना हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News