भोपाल।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भले ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया हो और सरकार गिर गई हो लेकिन कांग्रेसियों को अब भी भरोसा है कि उपचुनाव के बाद प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। एमपी कांग्रेस ट्वीटर हैंडलर और कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के बाद अब पोस्टरों में भी यह दावा किया जाने लगा है कि उपचुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी।
ये पोस्टर पीसीसी के बाहर लगाए गए है।इन पर लिखा है कि उपचुनाव के बाद फिर मप्र की सेवा के लिए हम हैं तैयार।पोस्टर में 15 महिने में 400 वादों को पूरा करने की बात कही गई है और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ,कमलनाथ, सोनिया , राहुल, प्रियंका, दिग्विजय के साथ कार्यवाहक मंत्रियों का फोटो लगाया गया है।साथ ही जय जय कमलनाथ लिखा गया है। यह पोस्टर नागेन्द्र त्रिपाठी और शहरवर खान द्वारा लगाया गया है। इन पोस्टरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि कार्यकर्ताओं में अब भी जोश-जूनून और पूरी उम्मीद है कि उपचुनाव में कांग्रेस अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत दोबारा सरकार बनाएगी।
इसके पहले पीसी शर्मा ने आज शनिवार सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो अल्पमत की बनेगी, उपचुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और मुख्यमंत्री बनेंगे कमलनाथ। वही एमपी कांग्रेस के ट्वीटर हैंडलर पर भी लिखा गया है किइस ट्वीट को सँभाल कर रखना-15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।ये बेहद अल्प विश्राम है। वही शुक्रवार को कमलनाथ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक जुमला कहा था कि आज के बाद कल आता है और कल के बाद परसो, और परसो आएगा। इस बात पर वहां मौजूद कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने खूब तालियां भी बजाई थी लेकिन इसका अर्थ किसी की समझ में नहीं आया।लेकिन सियासी गलियारों में अब इस दावे को लेकर कई तरह के कयास लगना शुरु हो गए है।अब देखना दिलचस्प होगा कि इस ट्वीट और दावों में कितनी सच्चाई है।