टीकमगढ़।आमिर खान।
मध्यप्रदेश में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों की कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम अब टीकमगढ़ एएसपी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया था। वह लगातार काम कर रहे थे,
जिसके चलते टीकमगढ़ एसपी का दफ्तर पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद आज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार खरे ने बताया कि हमारी टीम के एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण न फैले।