बालाघाट पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 टन मैंगनीज बरामद

पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।

Amit Sengar
Published on -

Balaghat News : बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएफआर माईन ब्लॉक-1 शोदन हुड़की कटंगझरी से माईंस चोरी करने की शिकायत, माईंस प्रबंधन की ओर से वारासिवनी थाने में गत 15 जनवरी को दर्ज कराई थी।

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ओमप्रकाश सिंह ने बताया था कुछ अज्ञात लोगो ने खदान के फैंसिग एवं पिलर तोडकर खदान के अंदर रखे मैगनीज को चोरी कर ले गए है। जिस पर वारासिवनी पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जिसमें 16 जनवरी को पुलिस ने तीन आरोपियों योगेश उर्फ पोपट, सुदेश लांजेवार और राजेन्द्र उर्फ गिल्ला को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह, पैरे के ढेर और तालाब किनारे छिपाकर रखे गए 4 टन मैगनीज के साथ ही चोरी के मैगनीज को परिवहन करने में उपयोग किए गए छत्तीसगढ़ पासिंग के ट्रक क्रमांक सीजी 04-पीएल 6955 को बरामद किया है।

आरोपियों ने चोरी स्वीकारी

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि मैगनीज चोरी में संलिप्त आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की है। हालांकि इनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जिससे पुलिस जब्त वाहन से मैगनीज चोरी, परिवहन और उसके विक्रय की लिंक तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो 80 हजार रूपए के बरामद किए गए 4 टन मैनगीज को, एक दिन में चोरी करना संभव नहीं है, जिससे साफ है कि चोर धीरे-धीरे, चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे और शायद एक बड़ी मात्रा के एकत्रित होने के बाद, वह इसे अवैध रूप से विक्रय कर मोटा लाभ कमाते, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

balaghat news

आरोपियों को भेजा जेल

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी के साथ, पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए मैगनीज को पैरे के ढेर में मैगनीज से भरी बोरियों और तालाब किनारे छिपाकर रखे गए मैगनीज को बरामद किया गया है। वारासिवनी पुलिस ने मैगनीज चोरी में गिरफ्तार किए गए मॉयल क्षेत्र कटंगझरी निवासी 25 वर्षीय योगेश उर्फ पोपट पिता रामदयाल कोसरे, 19 वर्षीय सुदेश पिता विजय लांजेवार और 25 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ गिल्ला पिता दुर्गाप्रसाद अडमाचे को, न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News