MP News : उपचुनाव के बाद कांग्रेस का एक्शन, यह नेता 6 साल के लिए निष्कासित

congress-leader

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP By-election) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। अब एमपी कांग्रेस ने आजाद सिंह डबास (Azad Singh Dabas) को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभाष शेखर (Vice President in charge of organization Chandraprabhash Shekhar) ने आज भोपाल के आजाद सिंह डबास को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है । शेखर ने बताया कि  डबास पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के खिलाफ कार्य कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे थे ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)