Barwani Road Accident : 50 फीट नीचे खाई में गिरा पिकअप वाहन, 2 की मौत, 20 से अधिक घायल

Kashish Trivedi
Published on -

बड़वानी, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार की दोपहर Barwani क्षेत्र के समीप प्रसिद्ध नागतीर्थ भिलटदेव संस्थान मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां चढ़ाई कर रहे पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन रिवर्स (Reverse) में आ गया। रिवर्स Mode होने के बाद वाहन 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। बड़वानी सड़क हादसे (Barwani Road Accident) में 2 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 17 लोगों को जिला चिकित्सालय बड़वानी रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

नागलवाड़ी थाना के एसआई एसके रघुवंशी ने इस मामले पर विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थी राजपुर के समीप के हैं। जो भिंगारा से लोडिंग पिकअप वाहन में सवार होकर मन्नत अवतार में निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध नागतीर्थ भिलट देव संस्थान मंदिर जा रहे थे। इस बीच घाट चढाई करते समय पिकअप वाहन अपने रिवर्स मोड में आ गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से रिवर्स में आ रही गाड़ी करीब 50 फीट नीचे खाई में गिर गई।

 MP News: ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में प्रदेश के 4 शहरों की हुई जीत, सीएम शिवराज ने दी बधाई

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से लोगों को खाई से बाहर निकाला। हालांकि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बालक और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके साथ ही 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों को निकालने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को जाने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News