ज्योतिरादित्य सिंधिया का कल शहर भ्रमण, महाराज से पहले अफसरों ने लिया ग्वालियर के अस्पतालों का जायजा

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना । 27 दिसंबर यानी रविवार को ग्वालियर के अस्पतालों का निरीक्षण (Inspection of hospitals in Gwalior) राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) करने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शनिवार को संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना (Divisional Commissioner Ashish Saxena) और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने शहर के जेएएच अस्पताल का निरीक्षण (JAH Hospital Inspection) किया, जहां पर कई जगह मिलने वाले अव्यवस्थाओं पर काफी नाराजगी जताते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। बता दें कि राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का यह पहला दौरा होगा, जब वह अकेले निरीक्षण के लिए निकलेंगे।

पहली बार अकेले निकलेंगे शहर भ्रमण पर


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।