Panna News : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जागरूकता हेतु आयोजित किए जा रहे नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत

Updated on -

पन्ना,भारत सिंह यादव। विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों के चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री उदल सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना(Beti Bachao, Beti Padhao Yojana) के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु लोकगीतों तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में लोकगीतों (Folk Songs)एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों की भ्रूण हत्या(femal foeticide) रोकने तथा उन्हें बेटों के समान पोषण, शिक्षा एवं आगे बढ़ाने हेतु ,अवसर प्रदान करने का संदेश दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में बाल विकास परियोजना (Child Development Services )पन्ना शहर अन्तर्गत श्री जुगल किशोर मंदिर चैराहा, गांधी चौक, पुराना पावर हाउस चैराहा, छत्रसाल पार्क के पास, ब्लाॅक तिराहा, इन्द्रपुरी कॉलोनी , जिला चिकित्सालय चैराहा, बस स्टैण्ड, नगरपालिका के पास बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण अन्तर्गत पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर, लक्ष्मीपुर, रक्सेहा, बृजपुर, बडागांव, देवेन्द्रनगर, फुलवारी, गढीपडरिया, ककरहटी में लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार बाल विकास परियोजना अजयगढ अन्तर्गत सिंहपुर, अजयगढ, बहादुरगंज, उदयपुर, टिकुरिहा, नयागांव, हरदी, धरमपुर एवं माखनपुर एवं बाल विकास परियोजना गुनौर अन्तर्गत अमानगंज, महेबा, झुमटा एवं गुनौर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत लोकगीत एवं नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना पवई एवं शानगर में भी योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News