बैतूल, वाजिद खान। सरकार की नई पेंशन स्कीम ने रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों और उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। अब हालात ये है कि कर्मचारी अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने सड़कों पर उतर आए है। बैतूल में शिक्षकों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी इन दिनों एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन चला रहे है। वे सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए पोस्ट कार्ड अभियान चला रहे है। जिसके तहत वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। कर्मचारियों की मांग है कि, सरकार उनकी पुरानी पेंशन स्कीम चालू करें, ताकि उनका बुढ़ापा सुरक्षित हो सकें। पुरानी स्कीम बहाल ने करने पर कर्मचारियों ने कलम बन्द, काम बंद करने का एलान किया है।
बता दें कि सरकार ने 1 जनवरी 2005 से प्रदेश में नई पेंशन स्कीम लागू कर दी है। जिसके चलते कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन से दस प्रतिशत की राशि काटकर उतनी ही रकम सरकार अपने पास से मिलाकर रकम निजी कंपनियों को दे देती है। जिसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दिया जाता है। जिसके अंशदान से कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। यह रकम इतनी कम होती है कि रिटायर कर्मचारियों का परिवार चलाना मुश्किल है। हाल ही रिटायर्ड हुए कई कर्मचारियों को महज 500 से डेढ़ हजार रुपये मासिक की पेंशन मिल रही है।
कर्मचारी नेता रवि सरनेकर ने बताया कि अगर सरकार ने हमारे इस आंदोलन की सुध नहीं ली, तो सभी संगठन मिलकर कलम बन्द, काम बंद आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि नई स्कीम से उनके पारिवारिक ताने-बाने में भी बिगड़ाव आ रहा है। अब रिश्ता करने से पहले लोग पूछते है कि पेंशन मिलती है या नहीं।
गौरतलब है कि एक दिन के एमएलए और एमपी को आज भी पूरी पेंशन मिलती है। जबकि कई नेता तो ऐसे है जिन्हें लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य के तौर पर तीनों ही पेंशन मिलती है। कर्मचारी अधिकारियों के विरोध को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल सुनारिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम लागू की है। 2005 के बाद जो भी अधिकारी कर्मचारी की पदस्थापना होगी, उन्हें नई पेंशन स्कीम के हिसाब से पेंशन मिलेगी। कर्मचारी के वेतन से जो पैसा कटेगा उतना पैसा सरकार मिलाकर उसे इस स्कीम में लगा कर पेंशन देगी इसको लेकर कर्मचारियों के ज्ञापन आए है, उन्हें हम सरकार के पास भेज देंगे।