बागेश्वर धाम महाराज के भाई की गुंडागर्दी मामले में भीम आर्मी की ENTRY, दी चेतावनी

दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ दलित उत्पीड़न को लेकर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज हो चुका है,  शालिग्राम गर्ग ने कुछ दिनों पहले इलाके में एक दलित की शादी में न सिर्फ जमकर हंगामा मचाया बल्कि यहाँ पर पिस्टल भी चमकाई और फायर किया

Chatarpur-Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के बाद अब मध्यप्रदेश के एक और महाराज इन दिनों फिर चर्चा में है, धाम के महाराज होने के बावजूद अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने छोटे भाई के चलते विवादो में है, दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ दलित उत्पीड़न को लेकर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज हो चुका है,  शालिग्राम गर्ग ने कुछ दिनों पहले इलाके में एक दलित की शादी में न सिर्फ जमकर हंगामा मचाया बल्कि यहाँ पर पिस्टल भी चमकाई और फायर करते हुए लोगों के साथ जमकर मारपीट की, इस घटना के बाद परिवार इतनी दहशत में आ गया कि उन्होंने बारात केंसिल कर दी लेकिन बाद में लोगों की समझाइश पर शादी हुई। अब इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मध्य प्रदेश पुलिस को चेतावनी दी है।

भीम आर्मी चीफ ने ट्विटर पर लिखा  

भीम आर्मी चीफ ने ट्विटर पर लिखा है, कि बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ़्तारी करे,  संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए, FIR में गुंडे की भाषा देखिए. इसकी अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे।  समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

यह था मामला 

गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। शादी की बात पता चलते ही रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम अपने कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंच गया। यहां उसने उत्पात मचाया और वहां मौजूद लोगों को धमकाया। डरे-सहमे परिवार के लोगों ने शादी रोक दी। बारात लौट गई और रिश्तेदार भी चले गए। हालांकि, काफी समझाइश के बाद शादी इसी रात हो गई। यह समझाइश किसने दी और शादी कैसे हुई, इस पर कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। अब पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ही FIR दर्ज की है। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बागेश्वर धाम महाराज के भाई की गुंडागर्दी मामले में भीम आर्मी की ENTRY, दी चेतावनी