भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोलार एवं शाहपुरा थाना क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। कलेक्टर अविशान लवानिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ वार्डों को मिलाकर एक बड़ा कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है। इस दौरान मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी, दूध एवं सब्जी वाले आ जा सकेंगे। लेकिन लोगों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। प्राइवेट नौकरी वालों को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी।
ये भी देखिये – कोरोना को लेकर सख्त सरकार, नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक रात्रि कालीन लॉकडाउन
इस कंटेनमेंट जोन में 80, 81, 82, 83, 84,52 और 53 वार्ड नंबर शामिल रहेंगे। इन वार्ड क्षेत्रों में शुक्रवार 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 9 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। इस कंटेनमेंट क्षेत्र में करीब 2 लाख आबादी निवास करती है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि भोपाल की 8 से 9 फीसदी आबादी इस इलाके में रहती है लेकिन करीब 40 प्रतिशत कोरोना संक्रमण के केस इसी इलाके से आ रहे हैं। इसलिए ये निर्णय लिया गया है। 9 दिन के बाद हालात का जायजा लिया जाएगा और फिर निर्धारित किया जाएगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाना है या नहीं।
कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वधर्म पुल, दामखेड़ा ए व बी सेक्टर, जागरण लेक सिटी, सलैया सहित शाहपुरा थाना क्षेत्र में विराशा हाइट्स के पास कलियासोत पुल पर, रूदेश्वर शिव मंदिर, नहर पुल पर चूनाभट्टी के पास, शैतानसिंह पाल चौराहा सहित और कुछ इलाकों में बैरिकेट्स लगाए जाएंगे। इस दौरान मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी और दूध तथा सब्जी वालों को कॉलोनी में आने की अनुमति होगी।