भोपाल : कोलार और शाहपुरा थाना क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन

लॉकडाउन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोलार एवं शाहपुरा थाना क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। कलेक्टर अविशान लवानिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ वार्डों को मिलाकर एक बड़ा कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है। इस दौरान मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी, दूध एवं सब्जी वाले आ जा सकेंगे। लेकिन लोगों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। प्राइवेट नौकरी वालों को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी।

ये भी देखिये – कोरोना को लेकर सख्त सरकार, नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक रात्रि कालीन लॉकडाउन

भोपाल : कोलार और शाहपुरा थाना क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।