Bhopal News: वीडियो वायरल होने पर DIG का एक्शन, पार्षद उम्मीदवार सिपाही को किया सस्पेंड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी नगरीय निकाय चुनाव (local body election) में पार्षद के लिए खड़े होने वाले एक पुलिसकर्मी (police) को डीआईजी (DIG) इरशाद वली (irshad vali) ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (suspend) कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस लाइन भेजने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल बीते दिनों भोपाल के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें मंगलवारा थाने में पदस्थ सिपाही मुकर्रम अली अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे। वह वीडियो जब डीआईजी इरशाद वली के पास पहुंचा तो उन्होंने मुकर्रम अली को निलंबित कर दिया।

बता दे कि मंगलवारा थाने में पदस्थ सिपाही मुकर्रम अली आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद के लिए खड़े होने वाले हैं। जिसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में उनके समर्थकों ने इस बात का समर्थन कर दिया कि सिपाही मुकर्रम अली को नौकरी को लात मारकर पार्षद चुनाव में खड़ा होना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi