भूपेश बघेल के बयान पर सिंधिया समर्थक मंत्री का पलटवार, किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार किया है। ग्वालियर के दौरे पर आये तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने कहा कि जो व्यक्ति हमेशा देने की बात करता है विकास और प्रगति की बात करता उसके लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है, कांग्रेस का नेता हो या मुख्यमंत्री उनके पास ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोलने के अलावा कुछ बचा नहीं है।

मध्यप्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आये। ग्वालियर पहुँचने के बाद उन्होंने सबसे पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं माधवराव सिंधिया की छत्री पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....