जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। आपराधियों पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश से चला बुलडोजर अब मध्य प्रदेश में भी एक्शन लेता हुए नजर आ रहा है। ताजा मामला जबलपुर से है, जहां सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए पुलिस और नगर निगम ने एक्शन लेते हुए सट्टाकिंग की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
जबलपुर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में सोमवार को गोरखपुर तहसील के आदर्श नगर रामपुर में कुख्यात अपराधी सट्टा किंग सतीश सनपाल के अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में लगभग 4 करोड़ 20 लाख रूपये की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई और लगभग 80 लाख रूपये के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जबलपुर जिले में सट्टा किंग के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
मुक्त कराई 4.20 करोड़ रूपये की 6 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि
RM: https://t.co/LvVw9bLBi0#JansamparkMP pic.twitter.com/AwnxaMysDp
— Home Department, MP (@mohdept) May 16, 2022
सतीश सनपाल द्वारा अपने आलीशान बंगले से लगे नाले एवं उसके आसपास की लगभग 6 हजार वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल और लॉन का निर्माण किया गया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया।