MP News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे कि वह अपने परिवार वालों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे है। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित व्यक्ति अनिल कुमार झारिया ने इस घटनाक्रम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि त्रिपुरी वार्ड में शासकीय जमीन को लेकर रविवार को भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी और अनिल कुमार झारिया के बीच विवाद हुआ था। जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद सुनीलपुरी गोस्वामी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया। पार्षद ने तिलवारा थाना पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
बता दें कि त्रिपुरी वार्ड में रहने वाले दो परिवार आपस में इस कदर भिड़े को दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना शाहनाला के पास की है, जहां पर कि अनिल कुमार घर के पास निर्माण कर रहे थे, इस स्थान को भाजपा नेता अपना बता रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गाली-गलौच के बाद हालात ऐसे बन गए कि अनिल और अमित एक दूसरे से भिड़ गए और फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ ही देर बाद अमित द्विवेदी के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और उसके बाद सरेराह अनिल कुमार के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल भी हो रहा है। अनिल कुमार का कहना है कि हम वहां पर सालों से रह रहे है, और जमीन का पट्टा के साथ टैक्स रसीद भी है।
30 साल से जिस जमीन पर हम रह रहे, उस जमीन पर बीजेपी करना चाहता है कब्जा
अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को घर पर काम चला रहा था, उसी दौरान भाजपा नेता आठ से दस लड़को को फोन कर बुलाता है, और फिर घर में घुसकर मारपीट की जाती है। इस दौरान पार्षद भी मौजूद था। अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर हम 30 साल से रह रहे है, उस जमीन पर अमित द्विवेदी कब्जा करना चाहता है, और वहां पर प्लाटिंग कर बेचना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन को आखिर कैसे एक भाजपा नेता बेच सकता है।
महापौर से की शिकायत
अनिल ने बताया कि भाजपा नेता के साथ वाले कट्टा लेकर आए, मारपीट की और फिर हमसे पहले तिलवारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी। अनिल का कहना है कि इस घटना के बाद से इस कदर डर गए थे कि काफी देर तक घर से नहीं निकले और अब जैसे-तैसे नगर निगम आकर महापौर से शिकायत की है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट