MP में चिटफंड कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, साईं प्रसाद की 11 जिलों में 90 सम्पत्तियां कुर्क

chit-fund

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों (Chit fund Companies) के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) के निर्देश के बाद धोखाधड़ी करने वाली एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है| मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों को जड़ से उखाड़ा जाएगा और उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी| इसी क्रम में सीहोर कलेक्टर ने सांई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी (SAI Prasad PVT LTD) के विरूद्ध सम्पत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है|

सांई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी की प्रदेशभर में 90 अचल सम्पत्तियां कुर्क की गई हैं। सीहोर जिले में लगभग 130 निवेशकों के करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की राशि उक्त कम्पनी में फंसे होने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा सांई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध सम्पत्ति कुर्की का आदेश जारी किया गया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News