बड़ा फैसला, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्राओं को मिलेगी नियुक्ति, इतने होंगे वेतन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की रोकथाम के लिए अब मेडिकल छात्रों की मदद ली जाएगी। दरअसल एनएचएम मध्य प्रदेश (NHM Madhya pradesh) द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। जहां B.Sc नर्सिंग और जीएनएम में प्रशिक्षण केंद्र के अंतिम वर्ष की छात्राओं की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में एनएचएम मध्य प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी किया गया है।

इतना ही नहीं पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी और उसके नियंत्रण के लिए अस्थाई मानव संसाधन और नर्स स्टाफ को एक निश्चित समय अवधि के लिए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके बाद अब निजी BSc नर्सिंग जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के अंतिम वर्ष की छात्राओं को ग्वालियर रीवा कटनी विदिशा और उज्जैन सहित बेतूल में नियुक्ति दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने इस मामले में सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा गया कि 2 महीने तक के लिए अस्थाई तौर पर निजी बीएससी नर्सिंग GNM में प्रशिक्षण केंद्र के अंतिम वर्ष की छात्राओं को रखा जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi