नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एयर इंडिया (AIR India) के वापस टाटा ग्रुप (TATA Group) के पहुंचने के बाद एक तरफ जहां केबिन क्रु (cabin crew) के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary retirement to employees) दिए जाने के लिए योजना निर्मित की गई है। वहीं एयर इंडिया द्वारा अब Retired Employees के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सेवानिवृत्त के बाद पायलटों (Retired Pilots) को फिर से 5 साल के लिए नियुक्त करने की पेशकश शुरू कर दी है।
टाटा समूह किए इंडिया ने 5 साल की अवधि के लिए सेवा निर्मित के बाद पायलटों को फिर से नियुक्त करने की पेशकश की है। 300 सिंगल वाइल्ड विमानों को भी एयरलाइंस से जोड़ने के साथ इसके नए परिचालन विकल्प तलाश कर रही है।एयर इंडिया द्वारा पायलटों को कमांडर के रूप में फिर से नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले Cabin Crew सहित कर्मचारियों को एयर इंडिया द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत सेवानिवृत्ति देने की बात कही गई थी। इस दौरान स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त रकम के भुगतान कभी वादा किया गया था।
बता दें कि एयर इंडिया में पायलटों की नियुक्ति पर लंबे समय से चर्चा जारी थी इस बीच पायलटों की नियुक्ति को लेकर एयर इंडिया की बड़ी तैयारी सामने आई है। इस मामले में जानकारी देते हुए एयर इंडिया के उप महाप्रबंधक का कहना है कि विमानन उद्योग में प्रशिक्षित पायलटों की कमी एक बड़ा मुद्दा है। ऐसी स्थिति में अब सेवानिवृत्ति के बाद अनुबंध की अवधि तक पायलटों को नियुक्तियों पर रखा जाएगा। इस दौरान एयर इंडिया की नीति के अनुसार उन्हें पारिश्रमिक और अन्य भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि अभी एयर इंडिया के पायलटों में सेवानिवृत्ति की आयु सभी कर्मचारियों की तरह 58 वर्ष रखी गई है। वही कंपनी द्वारा सेवानिवृत्त पायलटों को फिर से अनुबंध पर रखा जाता था जिसके बाद मार्च 2020 से नीति को बंद कर दिया गया था। हालांकि Retired pilots को 5 वर्ष के लिए ही नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा निजी एयरलाइंस की बात करें तो इसमें पायलटों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष तक होती है।
इस मामले में इच्छुक पायलटों को लिखित सहमति के साथ अपना विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसी साल 27 जनवरी को टाटा समूह ने एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथों में लिया था। तब से एयर इंडिया की प्रक्रिया को बदलने के लिए कई बड़े काम किए गए हैं।