NEET UG -CUET UG पर बड़ी अपडेट, आपस में क्लैश कर रही तारीखें, उम्मीदवारों ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों हजारों छात्रों द्वारा नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2022) को स्थगित करने की मांग को लेकर इंटरनेट और ट्विटर का सहारा लिया गया था। हजारों MBBS उम्मीदवार (MBBS Candidates) 17 जुलाई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच एक और मसला खड़ा हो गया। दरअसल NEET UG परीक्षा जहां 17 जुलाई को होनी है। वही CUET की परीक्षा (CUET UG 2022) की तिथि की घोषणा कर दी गई है। अब इन दोनों परीक्षा की तिथियां आपस में क्लैश (clash) कर रही है। जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग को पुनः दोहराया है।

बीते दिनों सोशल साइट ट्विटर पर #POSTPONENEETUG क्रिएट करते हुए छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। इस दौरान छात्रों द्वारा ऑनलाइन याचिका भी शुरू की गई थी। जिस पर 24000 से अधिक छात्रों ने हस्ताक्षर किए थे। छात्रों का कहना था कि राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है। जिसका सीधा सीधा असर उनके परीक्षा परिणाम पड़ेगा। अपनी याचिका में छात्रों ने कहा कि NEET UG के लिए काउंसिलिंग मार्च में ही पूरी की जा चुकी है जबकि 2022 में होने वाले NEET UG कोर्स के लिए 17 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi