भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) से पहले युवा बेरोजगारों को साधने सरकार ने बड़ा दांव चला है| सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के जरिए 4000 पुलिस आरक्षक की भर्ती (Police constable recruitment) का विज्ञापन जारी करा दिया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
पुलिस विभाग (Police Department) में लम्बे समय से भर्ती का इन्तजार कर रहे युवा भर्तियां निकालने की मांग कर रहे थे| इसको लेकर ज्ञापन, प्रदर्शन भी हुए| जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर रिक्त पदों पर शीग्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे| जिसके बाद से गृह विभाग समेत अन्य विभागों में भर्तियों को लेकर काम शुरू हो गया| इस बीच गुरूवार को 4000 पुलिस आरक्षक की भर्ती का विज्ञापन जारी करा दिया गया।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2020 की परीक्षा का संभावित कार्यक्रम घोषित कर दिया है । आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसम्बर से प्राप्त किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किये जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। सभी तिथियां और भर्ती पद की संख्या संभावित हैं, जिनमे आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है|
आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 का विज्ञापन