भिण्ड। गणेश भारद्वाज।
चंबल के भिंड और मुरैना में मुर्गा मुर्गियों और कौओं के मरने की जांच के बाद बर्ड फ्लू पॉजिटिव आया है। इससे यहां दहशत का माहौल ज्यादा है। अचानक पेड़ों से कौवे मर मर कर गिर रहे हैं अब तक भिंड और मुरैना में मिलाकर करीब 1 सैकड़ा से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है इससे पहले भिंड के मेहगांव में करीब 5 सैकड़ा मुर्गियां मरी थी । इनके विसरा टेस्ट में भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव आया है। अब प्रशासन इससे बचाव के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गया है। हालांकि मुरैना में मरे कौओं की जांच की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।
भिण्ड में22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद 23 और 24 मार्च के लिए भिंड लॉक डाउन किया गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। और जनता से घर के अंदर ही रहने की समझाइस दी जा रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के राहत कार्यों में जुटा हुआ है 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद 23 व 24 मार्च को बाजार में समय-समय पर हल्की लोगों की आवाजाही दिखाई दी, जिसे रोकने के लिए आज सुबह से ही प्रशासन के द्वारा मुनादी कराई जा रही है ।इसके अलावा प्रशासन जरूरतमंदों के लिए घर पर ही दवाइयां और राशन पहुंचाने की तैयारियां कर रहा है। यह लॉक डाउन 31 मार्च तक अभी बढ़ाए जाने की तत्काल संभावना है। भिंड में कोरोना वायरस की महामारी के अलावा वर्ल्ड फ्लू का भी खतरा मंडर रहा है मेहगांव में मरी मुर्गियों और भिंड में मरे कौओं में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। इससे बचाव लिए भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा साफ सफाई के इंतजाम शुरू करवा दिए गए हैं ।