ममता सरकार पर बरसे बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के काफिले पर हमले के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है| ममता सरकार (Mamata Government) पर भाजपा हमलावर हो गई है| भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय  (Kailash Vijaywargiya) की गाड़ी पर आज डायमंड हार्बर में प्रदर्शनकारियों ने पत्थर मारे| बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर भी हमला किया गया| बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा (Surendra Sharma) ने बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है|

भाजपा नेता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेवी नड्डा जी के काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में तृणमूल के गुंडों द्वारा हमला किया गया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई एवं कैलाश जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं’। उन्होंने आगे लिखा ‘जब गीदड़ का अंत आता है तो वह शहर की तरफ़ भागता है और जब किसी राजनैतिक दल का अंत निकट आता है तो वह अपने विरोधी दल के लोगों पर हमला प्रारम्भ कर देता है आप पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के काफ़िले पर ममता के समर्थकों का हमला तृणमूल का अंत करेगा’|

सुरेंद्र शर्मा ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज से मुक्ति के लिये जरूरी है कि वहाँ ममता सरकार की सरकार को बर्खास्त कर अब राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News