नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं| उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट (Tweet) कर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ दिनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है|
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) December 13, 2020
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं| हालाँकि अब ये नेता महामारी से उबर चुके हैं| बीजेपी अध्यक्ष हाल ही में बंगाल दौरे पर थे|