भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव (MP Rajya Sabha Elections 2021)के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार (BJP Rajya Sabha Candidate) घोषित कर दिया है।भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश से तमिलनाडु के डॉक्टर अल मुरुगन के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया है, जबकी एमपी से पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti), कृष्ण मुरारी मोघे और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का नाम चर्चा में बना हुआ था ।मुर्गन वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री है।
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश, महंगाई भत्ते की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी
दरअसल, मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले राज्यसभा चुनाव (MP Rajya Sabha Election 2021) से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है।केंद्रीय मंत्री से राज्यपाल बने थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) के इस्तीफा देने से रिक्त हुई राज्यसभा की मध्य प्रदेश की एक सीट के लिए जारी अधिसूचना के तहत 22 सितंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे,23 सितंबर को नामांकन स्क्रूटनी की जाएगी और 27 सितंबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।
MP : 2 पंचायत सचिव समेत 7 कर्मचारी निलंबित, 4 को नोटिस, 3 ANM का वेतन काटा
यदि एक से अधिक उम्मीदवार रहते हैं तो 4 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा और शाम तक मतगणना पूरी होकर परिणाम भी घोषित हो जाएगा। हालांकि एमपी कॉंग्रेस (mp congress) ने जादुई आंकड़ा ना होने के चलते राज्यसभा मे उम्मीदवार उतराने से इनकार कर दिया है, ऐसे में साफ है कि यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। वही बीजेपी ने तमिलनाडु के डॉक्टर अल मुरुगन (Dr. Al Murugan) को मप्र से उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है
बीजेपी के खाते में जाएगी सीट
मध्य प्रदेश में वर्तमान में 230 में से 227 विधायक हैं और 3 विधानसभा की सीटें रिक्त हैं। इनमें बीजेपी के 125 और कांग्रेस के 95 सदस्य हैं। सपा का एक, बसपा (BSP) के दो और निर्दलीय चार विधायक भी हैं। कांग्रेस (ने स्थितियों को देखते हुए अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।कांग्रेस को पता है कि यदि उसे निर्दलीय, सपा और बसपा विधायकों का भी समर्थन मिल जाता है तो भी वह चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है। ऐसी में बीजेपी (MP BJP) के खाते में यह सीट जाना निश्चित है।
Exclusive : जानिए कौन हैं एल मुरुगन जिन्हें भाजपा ने MP से बनाया है राज्यसभा उम्मीदवार