By- Elections: 1980 के बाद इस लोकसभा सीट पर पहली बार होंगे उपचुनाव, निर्वाचन की तैयारी शुरू

चुनाव आयोग

खण्डवा, सोमेश उपाध्याय। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की खण्डवा लोकसभा (khandwa loksabha) में 1980 के बाद पहली बार उपचुनाव (by-elections) होने जा रहे हैं। निमाड़ की नैया कहे जाने वाले खण्डवा सांसद (MP) नंदकुमार सिंह चौहान (nandkumar singh chauhan) के निधन (death) के बाद खण्डवा सीट रिक्त (vaccant) हो गई है। अब भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) के नियमों के अनुसार सांसद के निधन के 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने होंगे। इस लिहाज से अगस्त-सितंबर-2021 तक किसी भी सूरत में लोकसभा के चुनाव (loksabha elections) कराने होंगे। संभावना यह भी बन सकती है कि चुनाव नगरीय निकाय के साथ ही हो जाए।

यह भी पढ़ें… Damoh By Election – इस पूर्व मंत्री के पुत्र के बगावती तेवर! बीजेपी प्रत्याशी को दे सकते हैं चुनाव में चुनौती


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News