भोपाल में राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी चंदा वसूलने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में अयोध्या (Ayodhya) में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) चलाया जा रहा है। जिसमें सभी लोग सहभागी बन रहे हैं और खुशी-खुशी चंदा दे रहे हैं। राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धन संग्रह अभियान (Ram temple construction money collection campaign) प्रत्येक राज्य में चलाया जा रहा है। जहां सभी जगहों से चंदा इकट्ठा (Collecting money) कर राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए भेजा जा रहा है। लेकिन इसी बीच चंदा के नाम पर धन उगाही करने का भी मामला सामने आ रहा है। जी हां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक आरोपी के खिलाफ अशोक गार्डन थाने (Ashok Garden Police Station) में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के नाम पर धन उगाही करने का मामला दर्ज हुआ है।

राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली का मामला

इन दिनों राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) चलाया जा रहा है, जिसमें चंदा लेने के बहाने धन उगाही (raise fund) करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जिसे लेकर भोपाल (Bhopal) के अशोक गार्डन पुलिस (Ashok Garden Police) ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिस पर राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के नाम पर अवैध तरीके से चंदा (Illegal donation) लेने का आरोप है।

विश्व हिंदू परिषद ने की थी शिकायत

मामले में आरोपी राम भूमि संकल्प सोसायटी (Ram Bhumi Sankalp Society) की रसीद के नाम से स्थानीय दुकानदारों से चंदा वसूल कर रहा था। बता दें कि राजधानी भोपाल से राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के नाम पर अवैध तरीके से चंदा लेने का यह पहला मामला सामने आया है। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत की है। इसी शिकायत के आधार पर अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपी मनीष राजपूत (Accused Manish Rajput) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला (fraud case) दर्ज किया है।

आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अशोक गार्डन थाने में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पदाधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें कहा गया कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या (Ram Janma Bhoomi Trust Ayodhya) की तरफ से विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) एक अधिकृत संस्था है, जबकि आरोपी मनीष राजपूत द्वारा फर्जी रसीद बनवाकर राम जन्मभूमि संकल्प परिषद (Ram Janmabhoomi Resolution Council) के नाम पर अपने निजी हित के लिए लोगों से धनराशि संग्रह किया जा रहा है। जिस पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य योगेंद्र पाल यादव की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी मनीष राजपूत को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News