CM का जिला कलेक्टरों को निर्देश, कोरोना के संपर्क में ना आएं कोरोना वारियर्स

भोपाल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) ने सोमवार को जिला कलेक्टरों(district collectors) से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि डॉक्टर(doctor), स्वास्थ्य कार्यकर्ता(medical staff), पुलिस कर्मी(police officers) और अन्य कर्मचारी जो सीधे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों, संक्रमण के संपर्क में ना आने पाए। सीएम चौहान सोमवार को वीडियो कॉन्फरेंसिग(video coferencing) के जरिये अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। जहाँ वो राज्य में स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक सेवाओं छोड़कर अन्य कोई भी कार्यालय गंभीर कोरोना संक्रमण वाले जिलों में नहीं खुलेगा। वही मध्यम संक्रमण वाले जिलों में जिला कलेक्टर, जिला संकट प्रबंधन समूहों के अन्य सदस्यों के परामर्श से यह तय किया जायेगा कि वे किन आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दे सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News