सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 370 करोड़ की लागत से तैयार होगी विभिन्न परियोजना, इन जिलों को मिलेगा लाभ

cm shivraj singh mp farmers

चित्रकूट, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj)  ने चित्रकूट (Chitrakoot) के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि रामनवमी (ramnavmi) के मौके पर हर साल चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कुल 370 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं की सौगात चित्रकूट को दी है। जिसका फायदा विभिन्न जिलों को होगा। वही 243 करोड़ की लागत से चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदानीरा बनाए रखने के लिए इस पर बांध तैयार किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण के साथ चित्रकूट में साढे 11 वर्ष का वनवास बिताया था। चित्रकूट का कण कण राममय है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की मौजूदगी में आज चित्रकूट (chitrakoot) की पावन भूमि पर रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस (Chitrakoot pride day) मनाया गया। सीएम शिवराज ने संतों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष वनवास का समय बिताया। चित्रकूट का कण-कण राममय है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi