आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम शिवराज सिंह का बड़ा तोहफा, ऐसे मिलेगा लाभ

mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 4 फरवरी 2022 शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को बड़ी सौगात दी है। आज सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत सीहोर जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1,465 स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी में आपको यह सुनिश्चित करना है कि उसे सरकारी योजना का ठीक से लाभ मिले और दूसरा अगर समाज के सहयोग से आंगनवाड़ी की कमियों को ठीक कर सकते हैं तो करने का प्रयास जरूर करें

MP Weather: इन जिलों में शीतलहर-कोल्ड डे का अलर्ट, छाएगा घना कोहरा, इन राज्यों में बारिश

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बनाने की सबसे मजबूत कड़ी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सभी आवश्यक उपाय करती हैं। लेकिन बच्चों की वैज्ञानिक ढंग से पोषण की निगरानी की जा सके और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी सही जानकारी रहे। इसलिए स्मार्ट फोन (Smart Phone) उन्हें दिए जा रहे हैं।यह स्मार्टफोन आपके काम में आसानी और वास्तव में सही ढंग से कार्य को ट्रैक करने के लिए, किए गए उपायों का रिकॉर्ड रखने के लिए दिया गया है। यह वैज्ञानिक तरीका है। इसलिए मेरा सभी बहनों से निवेदन है कि इसका सही तरीके से उपयोग करें।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)