भिण्ड, गणेश भारद्वाज। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ग्वालियर चंबल अंचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल रावतपुरा धाम में शिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर 85 फिट ऊंची विशाल शिव प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण कार्यक्रम में रावतपुरा धाम के महंत श्रीरविशंकर महाराज, मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भिंड सांसद संध्या राय, गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री ओपीएस भदौरिया व भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – Mahashivratri: शिवराज ने पत्नी सहित किया शिव का अभिषेक, मांगी प्रदेश के लिए खुशहाली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) हेलीकॉप्टर से सपत्नीक रावतपुरा धाम पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने शिव रुद्राभिषेक वैदिक मन्न्त्रोचार के बीच किया। इस अभिषेक में दाई ओर मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह तो बाई ओर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बैठे थे । 101 विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान से करीब एक घण्टे में यह शिव अभिषेक सम्पन्न कराया गया । इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने करीब एक घण्टे महाराज रविशंकर से निलय आश्रम के एक बन्द कमरे में चर्चा की और प्रसादी ग्रहण की।
मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण धाम परिसर में भगवत दर्शन करते हुए धाम के मुख्य श्रीराम जानकी व हनुमान मंदिर जिन्हें रावतपुरा सरकार के नाम से जाना जाता है। उनका पूजन अर्चन वन्दन किया। यज्ञ शाला में पूजन हवन के पश्चात मुख्यमन्त्री श्री चौहान व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 85 फीट ऊंची विशाल शिव प्रतिमा का रिमोट से अनावरण किया। अनावरण होते ही प्रतिमा पर कृतिम वर्षा भी शिव अभिषेक के रूप में की गई। इसके पश्चात एक विशाल धर्म सभा को रावत पुरा धाम के महंत श्रीरविशंकर महाराज, मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित किया। अंत में सभी अतिथियों को महंतश्री के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।