सीएम शिवराज सिंह का प्रदेश के 20 लाख किसानों को तोहफा, दमोह में किए कई बड़े ऐलान

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज शनिवार को प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रान्सफर की।  दमोह (Damoh) जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनायेंगे।

Read More: Bhopal : सीनियर IAS जुलानिया को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष पद से हटाया गया

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि विकास में मध्यप्रदेश को पीछे नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार किसानों, गरीबों, माताओं और बहनों के लिये काम करने वाली सरकार है। कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों में हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे। राज्य सरकार (State Government) द्वारा प्रदेश के किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi