एक्शन में सीएम शिवराज, नए साल में कलेक्टर-कमिश्नर की लेंगे पहली बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (shivraj government) के रवैए आजकल बदले बदले से नजर आ रहे हैं। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर लगातार नकेल कसने के लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) बड़े एक्शन ले रहे। इसी बीच 2021 के आगाज की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बैठक कलेक्टर (collector) और कमिश्नर (commissioner) की लेंगे। यह बैठक 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जहां चिटफंड कंपनियों के घोटाले सहित अन्य कार्रवाई पर सीएम शिवराज अधिकारियों से जानकारी लेंगे। इसके साथ सीएम शिवराज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चिटफंड कंपनियों से रिकवरी की जानकारी भी मांगेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोटाले में शामिल चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा था कि जिन भी लोगों का पैसा चिटफंड कंपनियों ने फ्रॉड के माध्यम से प्राप्त किया है। उन लोगों को पैसा वापस किया जाए। अब ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस अधिकारियों को सफलता प्राप्त हुई है। इसके बाद 4 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक मैं सीएम शिवराज चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे। वहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से इन कंपनियों से हुई रिकवरी की भी चर्चा करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi