सीएम का एक्शन, सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश, प्राचार्य और पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| नए साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं| समाधान ऑनलाइन की बैठक में मुख्यमंत्री ने जनता के काम में लापरवाही बरतने वालों कर्मचारियों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं| अलग अलग मामले में एक सीएमओ, लिपिक, प्राचार्य और पुलिस अधिकारियों को निलंबित (Suspend) करने के निर्देश दिए|

सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को शासकीय योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उन्हें इनका लाभ मिलने में विलंब होता है तो विलंब के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन राशि समय पर अंतरित किए जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। सी.एम. हैल्पलाइन में नागरिक अब अपनी शिकायतें व्हॉटसएप नंबर 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News