नतीजों को लेकर कांग्रेस अलर्ट, विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश

मप्र युवा कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (Byelection) के नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे| नतीजों को लेकर कांग्रेस (Congress) पहले से ही सतर्क हो गई है| एक तरफ मतगणना (Counting) को लेकर रणनीति बनाई गई है, वहीं नतीजों के बाद की स्थिति को लेकर भी कांग्रेस अलर्ट है और सभी विधायकों (MLA’s) को एकजुट रखने की कोशिश की जा रही है|

मार्च में महीने में हुए सियासी उलटफेर में कांग्रेस को तब बड़ा झटका लगा था जब एक साथ 22 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया, बाद में तीन और विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया| इस बार कांग्रेस को चूक नहीं करना चाहती है| जिसके चलते नतीजे आने से पहले कांग्रेस अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने में जुट गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 11 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है| सोमवार से विधायकों का भोपाल पहुंचना शुरू हो जाएगा और मंगलवार तक सभी विधायक आ जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News