27 दिसंबर को हो सकती है कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आगामी सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र (MP Assembly session) को देखते हुए 27 दिसंबर को कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक (Congress legislature party meeting) बुलाई है। विधायक दल की बैठक को लेकर कांग्रेस ने सभी विधायकों को मेल भेजकर सूचना दी है। बता दें कि संसद के सत्र के स्थगित होने के बाद मध्यप्रदेश में मचे घमानसान को देखते हुए आगामी विधानसभा सत्र (Upcoming MP assembly session) के भी स्थगित होने की चर्चाएं आम हो गई है। जानकारी के अनुसार, इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव (Assembly Speaker Election) भी होना है। जिसे लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

हो सकती है कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Continue Reading

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।