केके मिश्रा (KK Mishra) ने ट्वीट किया “MP में “सरकार चल रही है या सर्कस?”ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर 4-10 जन.तक दूरभाष व जनता के बीच से अदृश्य हुये,कारण अज्ञात? स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी की पत्नी अन्य काबिल/सीनियर डॉक्टरों को दरकिनार कर बनी भोपाल संभाग की JD,जनता जाए चूल्हे में!मप्र “आत्मनिर्भर”बन रहा है?
सड़क पर झाड़ू, नाले में उतरकर सफाई, सार्वजनिक और विभागीय शौचालयों की सफाई कर चर्चा में आने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चा में रहते हैं। वे जब ग्वालियर (Gwalior) में या भोपाल (Bhopal) में रहते हैं उनके बंगले के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते हैं। लेकिन ऊर्जा मंत्री पहली बार सात दिन के अज्ञातवास पर चले गए हैं। इसकी सूचना मंत्री तोमर ने खुद अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। मंत्री ने एक दिन पहले यानि 4 जनवरी को पोस्ट डाली कि आप सभी को सूचित करते हुए मुझे खेद हो रहा है कि मैं निजी और अपरिहार्य कारणों के कारण 4 जनवरी से 10 जनवरी तक दूरभाष या आपके बीच उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। आपके बीच उपस्थित न होने के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ व आशा करता हूँ कि आप मेरी भावनाओं को समझकर मेरा सहयोग अवश्य करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा आपकी समस्याओं को लेकर ग्वालियर व भोपाल कार्यालय के निम्नलिखित दूरभाष नंबर हैं। जहाँ आपकी समस्या के लिए हरसंभव मदद की जायेगी। भोपाल कार्यालय -07552760082। ग्वालियर कार्यालय – जी एल मांझी, निज सचिव (9827383181), मृगेंद्र कुशवाह, निज सचिव (9826225234, 8319697690)
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा फेसबुक पर अपने उपस्थित नहीं रहने की सूचना डालने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये सूचना केवल ग्वालियर के लोगों के लिए है और मंत्री जी भोपाल में अपने शासकीय आवास पर हैं। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मंत्री जी के दोनों फ़ोन नंबर बंद है और सूचना फेसबुक पर है तो ये सबके लिए है। इसलिए बहरहाल यदि 4 से 10 जनवरी के बीच यदि ऊर्जा मंत्री का कोई समाचार आता है तो ये बात स्पष्ट हो जायेगी कि ये सूचना केवल ग्वालियरवासियों के लिए थी। वरना सात दिनों तक ऊर्जा मंत्री के अज्ञातवास को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म ही रहेगा।
MP में "सरकार चल रही है या सर्कस?"ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर 4-10 जन.तक दूरभाष व जनता के बीच से अदृश्य हुये,कारण अज्ञात?स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी की पत्नी अन्य काबिल/सीनियर डॉक्टरों को दरकिनार कर बनी भोपाल संभाग की JD,जनता जाए चूल्हे में!मप्र "आत्मनिर्भर"बन रहा है? pic.twitter.com/lGGSnNxBuX
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 5, 2021